GA4-314340326 सुदेश महतो ने किया पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

सुदेश महतो ने किया पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

 rahe(ranchi)  विधायक सुदेश महतो ने मंगलवार को राहे प्रखंड के बंसिया गांव और तिलिमिंगसेरेंग गांव में  विधायक निधि 9 लाख की लागत से बनने वाले दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास किये। बंसिया गांव में 350 फीट और तिलमिसेरेंग में 350 फीट पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस दौरान आयोजित शिलान्यास समारोह में विधायक ने कहा की गांव में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करते हुए विकास की गति को तेज किया जाएगा ।हमारा संकल्प हर घर में शुद्ध पेयजल  पहुंचने की है ।बच्चों को रोजगार आधारित उन्नत शिक्षा देने की है।हर गांव में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की है। और इस प्रयास में हम काम कर रहे हैं। गांव में जेनरेशन ग्रोध को बढ़ाना है। हम लोगों की बीपीएल से एपीएल की ओर ले जा रहे हैं। इस क्रम में पंचायत के खिलाड़ियों को खेल किट का वितरण किया गया।मौके पर प्रभारी संजय सिद्धार्थ, मुखिया नव कृष्णा लोहारा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने