GA4-314340326 सड़क दुर्घटना में सिल्ली के युवक की सोनाहातू के बिरडी के पास मौत

सड़क दुर्घटना में सिल्ली के युवक की सोनाहातू के बिरडी के पास मौत

 

मृतक सुनील महतो
silli(ranchi) सिल्ली टाटा मार्ग बिरदीडीह चौक के सामीप सड़क दुर्घटना में सिल्ली के युवककी सोनाहातू थाना क्षेत्र में मौत हो गई। मौत की सूचना पर गांव में सन्नाटा पसर गया। कई घरों में चूल्हा तक नही जले उनके परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार 26 मार्च शाम को  सिल्ली सुंडिल निवासी रवींद्रनाथ महतो के इकलौता पुत्र सुनील कुमार महतो होली की छुट्टी समाप्त कर अपने मोटरसाइकिल से ड्यूटी के लिए चाईबासा के हाता जा रहे थे। इस क्रम में बिरदी डीह चौक सामीप मोटरसाइकिल असंतुलन बिगड़ने के कारण सड़क किनारे लोहे के रेलिंग पर जा टकराया जिससे वह घटनास्थल ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक ट्रक के चपेट में आने से बचने के कारण उन्होंने अपना संतुलन खो दिया एवं डिवाइडर से टकराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई इंटरनेशनल आर्चरी कोच शिशिर महतो ने बताया कि घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। 6 माह पूर्व भी उसे चाईबासा के हाथों में एक बड़ी कंपनी पर प्राइवेट की नौकरी कर रहे थे। उससे पहले काफी दिनों तक मेरे साथ सिल्ली बिरसा मुंडा आर्चरी सेंटर पर तीरंदाजी का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर किया था। बुधवार दोपहर बाद मृतक का शव  गांव पहुंचने पर पूरे गांव के ग्रामीण उनके घरों की ओर दौड़ पड़े। उनकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم