silli(ranchi) थाना प्रभारी मोहित कुमार के नेतृत्व में सिल्ली पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब भट्ठियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के डोमनडीह, चातमबाड़ी, हलमाद, लोटा एवं केशरडीह आदि गांव में अवैध शराब एवं जावा नष्ट किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। मेरा उद्देश्य है गांवों को नशा मुक्त करना। यूवाओं में नशे की बढ़ती प्रचलन से आये दिन सड़क दुर्घटना होती है। अवैध शराब बंदी से नव युवक नशे के सेवन से बचेंगे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.