GA4-314340326 निकली शिव की बारात, जम के नाचे बाराती

निकली शिव की बारात, जम के नाचे बाराती

silli(ranchi)  सिल्ली बजार लालबाग कॉलोनी स्थित श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर  से शुक्रवार को शिव बारात की झांकी निकली। इससे पूर्व पुजारी विनय चक्रवर्ती द्वारा विधीवत पुजा अर्चना की गई। देर शाम निकली इस झांकी में  भुत, प्रेत समेत विभिन्न रुप धारण कर बाराती रास्ते भर जम कर नाचे। झांकी सिल्ली बाजार मुख्य पथ पर बुंडु चौक, लुपुंग टोला महावीर मंदिर, काली मंदिर होते हुए सिल्ली थाना परिसर स्थित शिव मंदिर पहुंची जहां थाना प्रभारी मोहित कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने स्वागत किया तथा सभी ने सामूहिक प्रसाद ग्रहण किया। 

आयोजन को सफल बनाने में मनोज लाहा, अनिल साव, ज्योति साव, किशन आश राजा चौधरी  समेत स्थानीय लोगों एवं सिल्ली थाना के पुलिस कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने