silli(ranchi) 35 वर्षीय शमा परवीन यात्री की तबियत अचानक खराब हो गई। वह लोहरदगा की रहने वाली है। बोगी नंबर एससिक्स के एक नंबर सीट पर कानपुर से रांची जा रही थी। बोकारो स्टेशन से ट्रेन खुलते ही उसकी अचानक तबीयत खराब होने लगी जिससे उसके परिजनों ने रेलवे हेल्पलाइन पर इसकी सूचना दी रेलवे अधिकारी जब तक सतर्क होते तब तक ट्रेन झालदा पहुंच रही थी। तत्काल कोई व्यवस्था नहीं होने पर रेलवे कंट्रोल रूम में मुरी को सूचना दी। अनंन फानन में मुरी के रेलवे अधिकारी प्लेटफार्म नंबर 3 पहुंचे एवं मुरी स्टेशन पर ट्रेन के आते ही एसीएमएस डा. जे कच्छप ने महिला यात्री की जांच की उसे सिल्ली सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। बेहतर इलाज के लिए उसके परिवार वालों ने सिंगपुर नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। डा. जे कच्छप ने बताया कि महिला को अत्याधिक शुगर था इसके कारण हाइपर ग्लेसिमिया की स्थिति आ गई थी। तत्काल उपचार के कारण वह खतरे से बाहर है। यात्री ने तबियत खराब होने की सूचना रेलवे को दी थी। मुरी स्टेशन पर स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 3 नंबर प्लेटफार्म पर 3 बजकर 3 मिनट पर पहुंची एवं 3 बजकर 57 मिनट में मुरी स्टेशन से खुली। ट्रेन लेट के संबंध में पूछे जाने पर डा. जे कच्छप ने बताया कि मरीज को सही समय पर ट्रेन से उतार लिया गया था। ट्रेन क्यों इतना देर रुकी इसकी हमें जानकारी नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.