GA4-314340326 राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव ने ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव ने ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

silli(ranchi)  विधायक सुदेश कुमार महतो के पहल पर सिल्ली लुपुंग पंचायत के ऊपर चटानी बस्ती में घरेलु व सिचाई के लिए  अलग-अलग जगहों पर 25 केवीए का तीन अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया गया। ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन सिल्ली के राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव, प्रखंड प्रमुख जीतेन्द्र बड़ाईक एवं आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र करमाली ने संयुक्त रूप से किया। रविन्द्र करमाली ने कहा कि उपर चटानी में किसान परिवार के लोग रहते हैं जिनका मुख्य पेशा खेती बारी है। इलाके में लो वोल्टेज बिजली के कारण लोग खेतों की सिंचाई समय पर नहींकर पा रहे थे। इसको लेकर लोगों ने विधायक को अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने का आग्रह किया था। विधायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। वहीं उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर के लग जाने से बस्ती के 20 घरों में तथा लगभग 80 किसानों को सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध होगी। इस मौके पर सुबेन कोईरी,संजय कोईरी मुकेश कोईरी निर्मल मण्डल ,गांव के प्रभारी तथा सभी गाँव के चूल्हा प्रमुख अशोक, सोमा, शत्रुघ्न, लखन, कार्तिक, कोकिल, भरत, बिनोद, लक्ष्मी, करन, गौतम, जगरनाथ कोईरी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم