angara(ranchi) मैनेज हैदराबाद के तत्वावधान में सोमवार को मास लालगढ़ में कृषि प्रोफेशनलों के लिए 5 दिवसीय उन्मुखीकरण शिविर अपॉर्चुनिटी इन प्रोसेसिंग ऑफ फ्रूट्स रिफ्रेशर ट्रेनिंग का शुभारंभ हुआ। उदघाटन मुख्य अतिथि समेति झारखंड के निदेशक विकास कुमार, डा. नीरज, मास संस्था के सचिव विजय भरत ने किया। विकास कुमार ने कहा कि प्रसंस्करण के माध्यम से किसानों की दशा बदल सकती है, हम उनके अत्यधिक उत्पादन से होने वाले मूल्य में कमी को पाटाते हुए उन्हें सही मूल्य देकर उनकी आमदनी में इजाफा तो कर ही सकते है। साथ ही साथ अत्यधिक उत्पादन को बेकार होने से भी बचा सकते है। विजय भरत ने कहा कि किसानों को सही मायने में फलों को प्रसंस्करण कर ही मदद की जा सकती है। फलों का प्रसंस्करण कर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते है। मौके पर मास के राज्य प्रोग्राम डायरेक्टर बीके सहाय, स्टेट मैनेजर संदीप कुमार, एग्री एक्सपर्ट मदन कुमार तथा कार्य मैनेजर अर्जुन महतो सहित 27 प्रतिभागी उपस्थित थे।
कृषि प्रोफेशनलों के लिए 5 दिवसीय उन्मुखीकरण शिविर का शुभारंभ
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.