rahe(ranchi) विधायक सुदेश महतो ने बुधवार को प्रखंड के नुरू-नावाडीह गांव में खाटँगा-लोवाहातू 8 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास का किये। 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण 2 करोड़ लागत से किया जायेगा। सड़क निर्माण से पूरे लोवाहातू पंचायत के लोगो को प्रखंड मुख्यालय आने में सहूलियत होगा। शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक सुदेश महतो ने कहा कि गांव में शिक्षा और स्वास्थ्य पर गुणात्मक सुधार किया जा रहा है।शिक्षा को लेकर हाई स्कूल और मिडिल स्कूल में स्मार्ट क्लास, स्टूडेंट्स बस सेवा,लाइब्रेरी, आदि की सुविधा दिया जा रहा है। स्वास्थ्य को लेकर हर पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र को विकसित किया जा रहा है।हर घर मे शुद्ध पेयजल पहुँचाने का काम किया जा रहा है। खेल को बढ़ावा देने के लिये पंचायत में खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रखंड के सभी जर्जर सड़क का मरम्मत किया जायेगा। गांव में राजनीतिक जागरूकता लाने का काम किया गया है। योजनाओं के माध्यम से हम गांव में भरोसा देने का काम कर रहे है। हमारा लक्ष्य जेनरेशन को विकसित करना है। मौके पर मुखिया रम्भवती देवी, प्रभारी संजय सिद्धार्थ, धनंजय मुंडा, चरण सिंह मुंडा, रंगबहादुर महतो, पोली गोंझु, प्रकाश सिंहा, किरीटी महतो, मनोरंजन भोक्ता आदि मौजूद थे।
2 करोड़ से बनेगा खाटंगा-लोवाहातू सड़क
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.