GA4-314340326 अनगड़ा मे खुलेगा झारखंड का दूसरा ओपेन यूनिर्वसिटी, पांच एकड़ जमीन हुआ चिन्हित

अनगड़ा मे खुलेगा झारखंड का दूसरा ओपेन यूनिर्वसिटी, पांच एकड़ जमीन हुआ चिन्हित

अनिल कुमार चौधरी/angara(ranchi) झारखंड सरकार अनगड़ा में खुला विश्वविद्यालय का निर्माण करेगी। विवि निर्माण के लिए पांच एकड़ भूमि को चिन्हित कर लिया गया है। ग्रामसभा कर चिन्हित भूमि का राज्य सरकार को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अनगड़ा के बैजनाथ टाटा में खुला विवि का निर्माण कराया जाएगा। वर्तमान में रांची में राज्य सरकार द्वारा संचालित एकमात्र ओपेन यूनिर्वसिटी का संचालन रांची में हो रहा है। अनगड़ा में बननेवाला ओपेन विवि राज्य सरकार का दूसरा विवि होगा। पूर्व में लुपुंग पंचायत के बाहया में ओपेन विवि के लिए जमीन चिन्हित की गई थी। लेकिन जंगल-झाड़ी होने के कारण यहां की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। बाद में अनगड़ा पंचायत के राहे-हाहे मार्ग में बैजनाथ टाटा में पांच एकड़ भूमि चिन्हित की गई। इसके लिए 6 मार्च को बैजनाथ टाटा में ग्रामसभा का आयोजन कर प्रस्ताव पास कर भूमि चिन्हित किया गया। 

क्या है ओपेन विवि..ओपेन विवि की स्थापना दूरस्थ शिक्षा के उददेश्य से किया जाता है। इसमें किसी कारणवश विवि की शिक्षा प्राप्त नही कर सके व बीच में पढ़ाई छोड़ने वालों को शिक्षा दी जाएगी। शिक्षा आफलाइन व आनलाइन दोनों तरीके से होगी। इग्नू की तर्ज पर यह विवि काम करेगा। लेकिन इसका संचालन राज्य सरकार करेगी।  

बैजनाथ टाटा की इस भूखंड पर होगा ओपेन विवि का निर्माण    

 बैजनाथ टाटा गांव के खाता संख्या 227 की प्लाट नंबर 1420 की 64 डीसमिल, 1422 की 25 डीसमिल, 1423 की 1.27 एकड़, 1424 की 1.00 एकड़, 1425 की 9 डीसमिल, 1426 की 21 डीसमिल, 1437 की 1.00 एकड़, 2161 में 54 डीसमिल भूखंड को चिन्हित किया गया है।   

पांच एकड़ भूमि को चिन्हित कर राज्य सरकार को भेजा गया प्रस्ताव: अंचल पदाधिकारी

अनगड़ा के पूर्व मुखिया मधुसूदन मुण्डा बताते है अनगड़ा अंचल कार्यालय के पत्रांक संख्या 212 दिनांक 2 मार्च के आलोक में खुला विश्वविद्यालय के लिए पांच एकड़ जमीन को ग्रामसभा से प्रस्ताव पास कर सरकार को भेजा गया है। अनगड़ा के अंचल पदाधिकारी राजू कमल ने बताया कि भूमि को चिन्हित करके ग्रामसभा से प्रस्ताव पास कर रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजा गया है। पूर्व में हेसल रिंग रोड के पास भी एक भूखंड को ओपेन विवि के लिए चिन्हित किया गया था। लेकिन कई लोगों का भूखंड बंदोबस्त होने के कारण बैजनाथ टाटा की जमीन को ओपेन विवि के लिए चिन्हित किया गया है।  

अनगड़ा में ओपेन विवि खुलने का किया गया स्वागत 

राज्य सरकार द्वारा अनगड़ा में ओपेन विवि खेले जाने का अनगड़ा के लोगों ने स्वागत किया है। जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुण्डा ने कहा कि ओपेन विवि बनने से अनगड़ा व आसपास के वैसे हजारों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, जो कतिपय कारणों से उच्च शिक्षा से वंचित हो गये थे। जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा ने बताया कि आदिवासी, दलित, पिछड़ा समाज के उच्च शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों को एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार का यह बेहतर प्रयास है। जशपुरिया एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक जैलेन्द्र कुमार बताते है, अनगड़ा उच्च शिक्षा का हब बनने जा रहा है। पूर्व से ही यहां पर उच्च शिक्षा के साथ साथ तकनीकी व मेडिकल शिक्षा के लिए कई संस्थान कार्यरत है। आसपास के क्षेत्र में शिक्षा का माहौल बनेगा। भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रतिभा को सामने आने का एक अच्छा मंच मिलेगा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم