GA4-314340326 दो दशक तक जायसवाल समाज के सचिव रहे जगदीश प्रसाद भगत का निधन, शोक की लहर

दो दशक तक जायसवाल समाज के सचिव रहे जगदीश प्रसाद भगत का निधन, शोक की लहर

मृतक जगदीश प्रसाद भगत
ranchi/ जायसवाल समाज के पूर्व सचिव सह समाजसेवी कोकर रांची निवासी जगदीश प्रसाद भगत(98) का शनिवार को निधन हो गया। इनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। वे दो दशक तक जायसवाल समाज के सचिव रहे थे। साथ ही समाज के बेटियों की शादी में अग्रणी भूमिका निभाते रहे है। जायसवाल समाज को एकजुट करने में इनकी उल्लेखनीय भूमिका रही थी। एजी से सेवानिवृति के बाद वे सपरिवार कोकर में रह रहे थे। वे अपने पीछे दो पुत्र प्रवीर कुमार भगत, प्रसन्ना कुमार भगत तीन पुत्री सहित नाती-पोता से भरा पूरा परिवार छोड़ गये। अंतिम संस्कार हरमू मुक्तिधाम में किया गया। इनके निधन पर संत कुमार प्रसाद, रामकुमार प्रसाद, पंकज कुमार जायसवाल, चित्ररंजन भगत, दीपक कुमार भगत, अशोक चौधरी, राकेश कुमार जायसवाल, जयंत जायसवाल, प्रशांत शेखर जायसवाल, पंकज कुमार भगत आदि ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने