silli(ranchi) लोकसभा चुनाव को देखते हुए सिल्ली थाना परिसर में इंटर स्टेट प्रशासन की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बुंडू एसडीपीओ प्रति भान सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रति भान सिंह ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था दुरुस्त करें साथ ही साथ किसी तरह का आगमन दो पहिया चार पहिया वाहनों को चेकिंग अभियान चलाएं और अपने-अपने क्षेत्र में जितने वारंटी है उनके ऊपर शिकंजा कसे तभी जाकर क्षेत्र शांतिपूर्ण रह पाएगा। उन्होंने महत्वपूर्ण बातें करते हुए कहा कि सबसे जरूरी है चेक नको पर प्रशासन चुस्त दिखाना चाहिए 24 घंटा चेक नको पर ड्यूटी तनात करें। वही आसपास में आसपास में दरकार पड़े तो पेट्रोलियम गाड़ी चौक चौराहा पर तैनात रखें की लोगों की नजर पढ़ सके। क्षेत्र में लोगों से संपर्क बनाए रखें लोगों को बताएं कि क्षेत्र में किसी तरह का समस्या आती है तो तुरंत प्रशासन को फोन करें कोई अनजान व्यक्ति भी दिखता है तो इसकी खबर प्रशासन को दें। इस मौके पर सिल्ली थाना प्रभारी मोहित कुमार, मुरी ओपी प्रभारी कुंदन कुमार सिंह, सोनाहातु थाना प्रभारी चंदन कुमार, राहे थाना प्रभारी फैज रवानी, बरलांगा थाना प्रभारी आनंद सिंह, गोला इंस्पेक्टर, एसडीपीओ झालदा, झालदा थाना प्रभारी तुलीन ओपी आदि प्रशासन मौजूद थी।
लोकसभा चुनाव को लेकर इंटर स्टेट प्रशासन की बैठक
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.