GA4-314340326 शिवटंगरा मन्दिर में मन्नत पूरी होने पर दिया गया बकरे की बलि

शिवटंगरा मन्दिर में मन्नत पूरी होने पर दिया गया बकरे की बलि

 

rahe(ranchi) राहे प्रखंड में धूमधाम से महाशिवरात्रि पर्व को मनाया गया। सभी शिवालयों में  सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किये। राहे प्रखंड के प्रसिद्ध  शिवटंगरा  शिव मंदिर, विसना बाबा मंदिर, सोलह आना समिति मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। सबसे अधिक भीड़ शिवटंगरा मन्दिर पुरानानगर-महेशपुर में रही। श्रद्धालुओं ने यहां मन्नत पूरी होने पर बकरे का बलि दिया। मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी मन्नत जरूर पूरी होती है। मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालू  बकरे की बलि देते है। मेला में कई सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा भक्तों के लिए चना का वितरण किया गया। रात में बंगाल के प्रसिद्ध छऊ नृत्य मंडली द्वारा नृत्य किया गया। आयोजन को लेकर मंदिर समिति के सभी सदस्य सक्रिय रहे। समाजसेवी के द्वारा श्रद्धालुओं के लिये सेड, शर्बत, चना, गुड़ आदि की व्यवस्था किया गया था।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم