silli(ranchi) सिल्ली नगर आजसू पार्टी कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आजसू पार्टी की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय समिति सदस्य सह सिल्ली नगर प्रभारी राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह ने एवं संचालन भरत देव साय ने किया। बैठक में बुद्धिजीवी मंच के नरोत्तम गोराई, रविन्द्र करमाली समेत पंचायत प्रभारी एवं ग्राम प्रभारी शामिल हुए। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव एवं संगठन को मजबूती को लेकर सभी ग्राम कमेटी के मजबूती एवं चुल्हा प्रमुखकों के सक्रिय सहभागिता पर विशेष चर्चा की गई। वहीं ग्राम प्रभारीयों को अपने अपने प्रभारी क्षेत्र में बैठक करने का निर्देश दिया गया। मौके पर मनोज साव, संजीत सिंह देव, पुर्व पंसस मोती मुंडा, मनजुर आलम, रतन कोइरी, किशोर हजाम, रवि सिंह, विनोद कोइरी, मधु कोइरी, संतोष राय आदि उपस्थित थे।
आजसू पार्टी की बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.