silli(ranmchi) पर्यटन व कला संस्कृति विभाग के निदेशक आशिफ इकराम ने शनिवार को सिल्ली स्थित राजकीय मानभूम छौ नृत्य कलाकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। इन्होंने केंद्र के गतिविधियों तथा केंद्र के पाठ्यक्रमों की जानकारी ली। इस दौरान प्राशिक्षुओं के साथ मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर केंद्र में कलाकारों द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति दी। उन्होंने कलाकारों की प्रशसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व केंद्र के कलाकारों ने निदेशक एवं अन्य अधिकारी का नृत्य के माध्यम से पारम्परिक स्वागत किया। केंद्र के मुख्य प्रशिक्षक सुनील सिंह ने उन्हें शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम से पूर्व निदेशक ने सिल्ली के खपचाबेड़ा में बने नवनिर्मित कला भवन का निरीक्षण किया। कार्यपालक अभियंता गुप्तेश्वर राम को कई दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर केंद्र के धीरज महतो, लखीराम नायक, शिशुपाल महतो, सुकुमार सिंह, विजय मुंडा, रामटहल पुराण, पुष्कर मछुवा, मनोज कोईरी, दिंगबर मुंडा, सुशील महतो, बुद्धेश्वर महतो, आदि उपस्थित थे।
निदेशक ने मानभूम छऊ नृत्य कला केंद्र का निरीक्षण किया
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.