angara(ranchi) बोंगईबेड़ा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को गूंगा नाला के पास आभार सभा की। इसमें राहे-हाहे मार्ग में गूंगानाला में बननेवाली उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए खिजरी विधायक राजेश कच्छप के प्रति कृतज्ञता जाहिर की गई। बाद में सभा में कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल हुए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ग्रामीणों ने स्वागत किया। बोंगईबेड़ा की पंचायत समिति सदस्य संयोती देवी ने बताया कि काफी लंबे संघर्ष के बाद हमारा सपना पूरा होने जा रहा है। खिजरी विधायक राजेश कच्छप के प्रयासों से हमारा सात दशक पुराना सपना पूरा होने जा रहा है। हमारे पूर्वजों ने गूंगानाला में पूल निर्माण की लड़ाई पिछले सात दशक से लड़ते आ रहे है। वर्ष 2008 से पुल निर्माण आंदोलन को पहचान दिलाने के लिए प्रतिवर्ष 12 जनवरी को मेला का आयोजन कर रहे है।
मुखिया हिरदू उरांव ने कहा कि बोंगईबेड़ा के ग्रामीण पुल निर्माण के लिए लगातार संघर्ष करते आ रहे है। ग्रामीणों के संघर्ष व खिजरी विधायक राजेश कच्छप की सक्रियता के कारण ही पुल का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है। 187 करोड़ की लागत से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर वनसुरक्षा समिति के अजय मुण्डा, लालमोहन मुण्डा, रमेश महतो, सहावीर महतो, बबीता देवी, गीता देवी, सुखमनी देवी, राजकुमार मुण्डा, अंजन भोगता, कंचन भोगता, संजीव करमाली, जगेश महतो, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुण्डा, कांग्रेस के जिला महासचिव शिवदास गोस्वामी, एतवा उरांव, छोटेलाल महतो, साकिर अंसारी, शफीक अंसारी, सचिन नायक, अशोक बेदिया आदि उपस्थित थे।
.jpeg)

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.