sonahatu(ranchi) प्रखंड के जामुदाग गांव के समीप शुक्रवार दिन के 10 बजे के आसपास एक चिप्स लगा टर्बो जेएच 01एटी 2667 ने 24 वर्षीय युवक शिमतन मछुआ को कुचल दिया। जिससे युवक की घटनास्थल में ही मौत हो गया।युवक नावाडीह पंचायत के तोटांग गांव का रहने वाला था । ससुराल जामुदाग में रहकर मजदूरी करता था। युवक के मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जामुदाग-सिल्ली-सोनाहातू सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही सोनाहातू थाना प्रभारी चन्दन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुँचे। ग्रामीणों की मांग थी कि युवक को उचित मुआवजा दिया जाए। 10 बजे से दिन के 1बजे तक सड़क को जाम रखा गया था।थाना प्रभारी ने ग्रामीणों सेआश्वस्त किया कि सरकारी तौर पर मिलने वाली मुआवजा परिजन को दिलाया जाएगा। जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने टर्बो को पीछा कर जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।
सड़क जाम से लोगो को हुई परेशानी
जामुदाग गांव के समीप सड़क जाम होने से काफी दूर तक गाड़ियों का लाइन लगा रहा।लेकिन लोगों एडरमहातू बाईपास सड़क से अवागमन जारी रखा जिसे सड़क जाम का विशेष कोई असर नही हुआ। इधर घटना की सूचना मिलते ही जेबीकेएसएस के वरीय नेता देवेन्द्र नाथ महतो ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिला।आश्रित परिजनो को 25 लाख व सरकारी नौकरी के साथ साथ सारी सरकारी लाभ उपलब्ध कराने की मांग किया।

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.