angara(ranchi) लुपुंग स्टेडियम में गुरूवार से राम एकेडमी के द्वारा अनगड़ा चैलेंजर प्रतियोगिता 2024 शुरू हुआ। प्रतियोगिता में क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी, वालीबाल प्रतियोगिता खेला जाएगा। आज क्रिकेट खेला गया। उदघाटन पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, जशपुरिया ट्रस्ट के संस्थापक जैलेन्द्र कुमार, प्रमुख दीपा उरांव, जिप सदस्य अनुराधा मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र महतो ने संयुक्त रूप से किया। क्रिकेट का उदघाटन मैच लुपुंग व सूपा के बीच खेला गया। सूपा 4 रन से विजयी रहा। दूसरा मैच अनगड़ा कांग्रेस व अनगड़ा आजसू के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में कांग्रेस ने आजसू को चार विकेट से हराया। कांग्रेस के उपकप्तान साकिर अंसारी ने अंतिम गेंद में छक्का मारकर टीम को विजयी दिलाया। मैन आफ दी मैच कांग्रेस पार्टी के रामनाथ मुण्डा को दिया गया। तीसरे मैच में मीडिया टीम ने अनगड़ा भाजपा को 23 रनों से हराया। मीडिया टीम के अनवर खान को बेहतरीन 47 रनों की पारी के लिए मैन आफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष राजेंद्र महतो, महासचिव राजू प्रमाणिक, सचिव सुनील महतो कोषाध्यक्ष संजय नायक, संयोजक रामसाय मुंडा, जलेश महतो, अजय करमाली सहित अतिथि के रूप में मनोज कुमार चौधरी, नरेश साहू, जालनाथ चौधरी ,पारसनाथ उरांव, रोशन लाल मुंडा, पन्नालाल महतो, सुजीत कच्छप, दीपक मुंडा, शंकर बैठा, सत्यदेव मुंडा, सौरव महतो, पारस महतो, साहेबराम महतो, संदीप नायक, मंटू कुमार, सूरज कच्छप आदि उपस्थित थे।
कैमरे की नजर से..






إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.