angara(ranchi) अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के सदस्य गुरूवार को कृषि व जनजातीय मंत्री अर्जुन मुण्डा से खूंटी स्थित आवास में मिला। इसका नेतृत्व सचिव रामकुमार दीपक कर रहे थे। मंत्री अर्जुन मुण्डा को ज्ञापन सौंपकर तीन माह का एवजी वेतन भुगतान कराने की मांग की। मालूम हो कि पिछले तीन माह से अतिरिक्त काम करनेवाले डाककर्मियों को वेतन नही दिया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा वेतन भुगतान का आदेश देने के बावजूद राज्य सरकार वेतन का भुगतान नही कर रही है। रामकुमार दीपक ने बताया कि डाक विभाग के अधिकारी लगातार ग्रामीण डाककर्मी का आर्थिक शोषण कर रहे है। इन डाककर्मियों को चिटठी बांटना, आफिस में बैठना व मुख्यालय से चिटठी ला रहे है। तीन कर्मी का काम एक कर्मी कर रहा है। इससे परिवारिक तनाव भी बढ़ रहा है। इसलिए एक वेतन एक काम कराया जाए। इसपर अर्जुन मुण्डा ने कहा कि मामले का समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों से बात कर केन्द्रीय मंत्री को जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर मनोज कुमार सिन्हा, रामेश्वर गोप, वीरेन्द्र कुमार मेहता, जयप्रकाश कुमार, नारायण कुमार महतो, सुनील कुमार साहू, राजकुमार यादव, गजानंद महतो, विजय कुमार, बुधनाथ साहू, जगरनाथ महतो, प्रिंयका कुमारी, आसिमा हेमलता, प्रिया कुमारी, सीमा देवी, रेसल कुजूर, तालवी कुमारी आदि उपस्थित थे।
मंत्री अर्जुन मुण्डा से मिले ग्रामीण डाककर्मी बोले तीन वर्क कराकर एक वर्क का वेतनमान दे रहा डाक विभाग
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.