GA4-314340326 पुलिस ने अम्बाझरिया जंगल मे 32 एकड़ में लगे पोस्ते की खेती को किया नष्ट

पुलिस ने अम्बाझरिया जंगल मे 32 एकड़ में लगे पोस्ते की खेती को किया नष्ट

 rahe(ranchi) अनगड़ा पुलिस व एसएसबी 26 वीं बटालियन के द्वारा गुरूवार को अंबाझरिया जंगल में 32 एकड़ भूमि में लगे पोस्ते की फसल को नष्ट किया गया। एसएसबी कमांडेंट एसडी शेरखाने के निर्देश पर अभियान चलाया गया। अम्बाझरिया के कोम्बो, जाराडीह, कोम्बो गांव के आसपास के जंगल में अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों के बीच नशे से दूर रहने को लेकर जागरूकता चलायी गयी। अनगड़ा थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रभात कुमार बेक, ए कम्पनी के कमांडर शशि कुमार, सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार, दीपक सिंह, मयांग मेरेन व अन्य जवान शामिल थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने