तारकेश्वर महतो/silli(ranchi) अबुआ आवास लाभार्थी की सूची में गड़बड़ी को लेकर सिल्ली प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को ग्रामीणों ने खूब बवाल काटा। हलमाद पंचायत से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कार्यालय खुलते ही प्रखंड कार्यालय में हंगामा करने लगे इसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी। आवास योजना के समन्वयक को घेर लिया। अयोग्य लाभुक के घर के किए गए जियो टैगिंग को रद्द करने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि आवास की सूची में सुधार का आश्वासन देने के बाद भी अयोग्य लोगों की जियो टैगिंग की जा रही है। जिस समय हंगामा हो रहा था उस समय बीडीओ कार्यालय ने नहीं थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी आ गई। ग्रामीणों ने फिर भी कार्यालय के बाहर खूब प्रदर्शन किया ग्रामीण का आरोप है कि पैसे लेकर गलत लोगों की सूची में नाम जोड़ा गया है। इस काम में अधिकारी कर्मचारी सबकी मिली भगत है। इस दौरान ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ रेणु बाला से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत किया। जहां बीडीओ ने कहा कि आये हुए सुची मे आहर्ता पुरा करने वाले लाभुकों को ही आबुआ आवास दिया जाएगा। हलमाद में अयोग्य लाभुकों के जियो टैगिंग को रद्द कर दिया गया है। उनके मांगों पर विचार किए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हो गए।
आबुआ आवास को लेकर प्रखंड कार्यालय में हंगामा, अहर्ता पूरा करने वाले को ही मिलेगा आवास: बीडीओ
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.