GA4-314340326 हिंडालको कंपनी के 75 वीं वर्षगांठ में सम्मानित किये गए सेवानिवृत्त कर्मी व शिक्षाविद

हिंडालको कंपनी के 75 वीं वर्षगांठ में सम्मानित किये गए सेवानिवृत्त कर्मी व शिक्षाविद

तारकेश्वर महतो/silli(ranchi)  मुरी स्थित हिंडाल्को कम्पनी ने बुधवार को कम्पनी का 75 वीं वर्षगांठ मनाया। इस अवसर पर एलुमिना क्लब  परिसर में बुधवार को एक समारोह का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुदेश कुमार महतो, कंपनी के यूनिट हेड रवि मिश्रा, संजय श्रीवास्तव एवं एचआर हेड अरुण रॉय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित करते हुए सुदेश कुमार महतो ने कहा कि हिंडालको कम्पनी ने 75 वर्ष पूरी कर ली है गर्व की बात है। इस सफलता के लिए कंपनी के तमाम मजदूर और  प्रबंधन धन्यवाद के पात्र हैं। वहीं  उन्होंने कहा अब प्रबंधन को क्षेत्र में अलग अलग संयंत्र स्थापित कर रोजगार के नए सृजन स्थापित करने की जरूरत है। जिससे आसपास के बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो। कंपनी के पास सोनाहातु में पर्याप्त जमीन है उस पर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की छोटी-मोटी परेशानियों को प्रबंधन को तुरंत पहल करनी चाहिए। सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन में भी बढ़ोतरी होनी चाहिए। जिनके दो या दो से अधिक बच्चे हैं उसमें एक को तो कंपनी में नौकरी मिल जाती है। बाकी और बच्चों को अपने बुज़ुर्ग माता-पिता का ख़्याल रखने तथा अपने बच्चों की परवरिश और पढ़ाई में कई समस्याएं आती है। प्रबंधन को चाहिए कि कर्मचारियों को स्वास्थ्य की देखभाल के लिए दी जाने वाली हेल्थ चेकअप या हेल्थ इंश्योरेंस जैसी सुविधाओं के अलावा भी नई सुविधाएं देने चाहिए। प्रबंधन को भी यह पता है कि अगर वे इन कर्मचारियों को अपने साथ बनाए रखना चाहती हैं तो उन्हें कुछ ख़ास करना होगा। कुछ ऐसा, जिससे उनके कर्मचारियों को अपने जीवन में आ रही चुनौतियों से निपटने में मदद मिले। कंपनी के यूनिट हेड रवि मिश्रा ने कहा कि हिंडलको कंपनी ने एक लंबा सफर तय किया है। कर्मचारियों व अधिकारियों के अथक प्रयास का परिणाम है कि हमने 75 वर्ष का लंबा सफर तय किया। आगे भी हमें और लंबा सफर तय करना है। इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। इस दौरान विधायक एवं अधिकारियों ने सेवानिवृत कर्मियों एवं हिंडालको स्कूल के पूर्व शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान वीडीओ के माध्यम से हिंडालको कंपनी की 40 वर्ष पूर्व की स्थिति से  उपस्थित लोगों को अवगत कराया। वहीं नाटक मंचन प्रस्तुत कर पूर्व में कर्मचारियों पर बीती परिस्थितियों के संबंध में प्रस्तुति पेश की गई। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त कर्मी व शिक्षाविद बरसों बाद एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले। सभी ने एक दूसरे की बातों को साझा किया। कंपनी के पुराने दिनों को भावुक होकर याद भी कर रह थे। इन यादों में कंपनी में कार्य के दौरान चुहलबाजियां तो अधिकारी की डांट भी इसमें शामिल थी तो फ्रेंड्स के साथ बिताए पलों की यादें भी शमिल थी। कार्यक्रम का संचालन  श्रद्धा श्रीवास्तव ने की। इस मौके पर अभिजीत, अभिषेक कुमार, अनिल सिंह, विपुल कुमार, अंकुर अग्रवाल, संदीप कुमार, रविंद्र कुमार, सुरेश महतो, उपेंद्र कुमार महतो, प्रभात महतो ,सत्येंद्र सिंह ,दिलीप हजम ,सुभाष महतो, मेघनाथ महतो ,राजेश गोस्वामी, प्रदीप ठाकुर, सृष्टि हजाम, राजकुमार सोनार, समेत हिंडालको कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم