sonahatu(ranchi) प्रखंड से लगने वाली अंतरराज्यीय सीमा का निरीक्षण शनिवार को किया गया। बुंडू एसडीएम संदीप अनुराग टोपनो,एसडीपीओ रतिमान सिंह,बीडीओ खगेश कुमार,थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल की टीम ने सोनाहातू से लगने वाली बंगाल की सीमा दुलमी स्वर्णरेखा नदी के डांगडुंग घाट पर जाकर कई बिंदुओं का अध्ययन किये। अपराध को प्रभावित करने वाले तत्वों की जानकारी ली गयी। इसके अलावे बंगाल सीमा जो पुरुलिया जिला के अंतर्गत आता है सभी घाटों का निरीक्षण किया गया।इस दौरान अन्य जिला से लगने वाला सीमा मिलन चौक जो सरायकेला खरसावां जिला के बॉर्डर है उनका भी निरीक्षण किया गया। इस सम्बंध में एसडीएम ने कहा कि अगली लोक सभा चुनाव को लेकर अंतरराज्यीय सीमा का निरीक्षण किया गया है। बॉर्डर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं की जानकारी ली गयी।
अधिकारियों ने किया अंतरराज्यीय सीमा का निरीक्षण
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
sonahatu news

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.