GA4-314340326 अमित ब्रदर्स बंडामुंडा ओडिशा की टीम बनी महाराजा मदरा मुंडा फुटबाल टूर्नामेंट की चैंपियन

अमित ब्रदर्स बंडामुंडा ओडिशा की टीम बनी महाराजा मदरा मुंडा फुटबाल टूर्नामेंट की चैंपियन

अनिल कुमार चौधरी /kanke(ranchi)  चतुर्थ महाराजा मदरा मुंडा फुटबाल चैंपियन टूर्नामेंट की विजेता अमित ब्रदर्स बंडामुंडा ओडिशा की टीम बनी। रविवार को महाराजा मदरा मुंडा स्टेडियम चुटू में खेले गए खितबाी मुकाबले में बंडामुंडा ने एकतरफा मुकाबले में सीकेपी चक्रधरपुर को 3- 0 रौंद दिया। पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ में मिले पेनाल्टी पर एडविन तिर्की ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। फ्रांसिस लकड़ा  तथा रमेश ओरांव ने एक एक गोल का टीम को 3-0 की लीड दिला दी। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष संजय मुण्डा, सचिव अजय एक्का, कोषाध्यक्ष प्रेमकिशोर महतो, मदन महतो, गंगा मुण्डा, हयात अंसारी, प्रकाश यादव, राधा मुण्डा आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।   

भव्य हुआ समापन, स्टेडियम दर्शकों से भरा था

इस टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। जैप-10 की महिला बैंड द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई । इस मुकाबले को देखने लगभग 10 हजार की संख्या में दर्शक आए थे । आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक सह कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुण्डा ने टुर्नामेंट के भव्य आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्यों के अलावा, स्पोंसर, दर्शकों का अभार आभार जताया है। 

कांग्रेस प्रदेश महासचिव सहित अन्य ने बांटे पुरस्कार

मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुरेश कुमार बैठा, कांके के प्रमुख सोमनाथ मुंडा, संरक्षक सह जिप सदस्य सह आजसू जिलाध्यक्ष संजय महतो, विशिष्ट अतिथि उप प्रमुख अजय बैठा, मुटरु लोहरा, अध्यक्ष आयोजन समिति संजय मुंडा, डा विजय कुमार, मदन महतो, गंगा मुंडा, सुजीत मुंडा आदि के द्वारा दिया गया।

बंडामुंडा के स्टार खिलाड़ी रेंचो बने प्लेयर आफ टुर्नामेंट, मिला बाइक

विजेता टीम के स्टार खिलाड़ी आंनद ओरांव उर्फ रेंचो को मैन आफ द टुर्नामेंट के रूप में टीवीएस स्पोर्ट बाइक हाजी हयात अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी  और इम्तियाज अंसारी के द्वारा प्रदान किया गया। वहीं फ्रांसिस लकड़ा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अमित ब्रदर्स बंडामुंडा ओडिशा की टीम को ढाई लाख रुपए और ट्राफी  और उपविजेता चक्रधरपुर को दो लाख रूपये का नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान किया गया। तृतीय स्थान पर रहने वाली पाहन स्पोर्टिंग रांची और चौथे स्थान की टीम झारखंड ज्योति चुट्टू को 50- 50 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया।           

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने