GA4-314340326 ओरमांझी प्रमुख अनुपमा देवी को पद से हटाने के लिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

ओरमांझी प्रमुख अनुपमा देवी को पद से हटाने के लिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

ओरमांझी प्रमुख अनुपमा देवी
अनिल कुमार चौधरी/ormanjhi(ranchi)  ओरमांझी प्रखंड प्रमुख अनुपमा देवी को पद से हटाने के लिए सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित ज्ञापन एसडीओ रांची को सौंपा गया। इधर प्रमुख अनुपमा देवी ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना है। इसमें कुछ लोग खेल कर रहे है। ओरमांझी प्रखंड में कुल 18 पंचायतों में 19 पंचायत समिति के सदस्य है। सूत्रों ने बताया कि 27 जनवरी को ही एसडीओ रांची को अविश्वास प्रस्ताव ज्ञापन सौंपा गया है। इस ज्ञापन में 14 पंचायत समिति सदस्यों का हस्ताक्षर शामिल है।  

कांग्रेस के समर्थन से जीती, भाजपा में हुई शामिल, इसी से हुआ खेल 

अनुपमा देवी चुटूपालू पंचायत समिति की सदस्य है। कांग्रेस पार्टी के समर्थन से वह प्रखंड प्रमुख का चुनाव जीती थी। चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद वह भाजपा में शामिल हो गई। इससे कांग्रेस सर्मथक नाराज चल रहे थे। वे मौके का इंतजार कर रहे थे। पूरी रणनीति बनाकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। ज्ञात हो कि अनुपमा ने प्रमुख चुनाव में गगारी की पंचायत समिति सदस्य सह आजसू नेत्री रीना केरकेटटा को 8-6 से हराया था। भाजपा समर्थित उम्मीदवार रश्मि रेखा मुण्डा को 5 वोट मिला था। जानकारों ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव लाने में कांग्रेस समर्थक पंचायत समिति सदस्यों को आजसू व भाजपा समर्थक पंसस ने भी सहयोग किया।   

अनुपमा को प्रमुख पद से हटाने के लिए सक्रिय है कई शक्तियां 

बताया जाता है कि पंचायत समिति फंड के वितरण को लेकर कई पंसस नाराज चल रहे थे। अनुपमा देवी बताती है बीजेपी में शामिल होने व एक दशक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरमांझी में जमे बीपीएम प्रमोद कुमार व जेएसएलपीएस के बीपीएम मुकेश सिन्हा को ओरमांझी प्रखंड से हटवाने में सहयोग करने के कारण उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। एक फोर्स उन्हें प्रमुख पद से हटवाने में लगा है। हालांकि बीस दिन से अधिक बीत जाने के बावजूद अभी तक एसडीओ के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर कोई निर्णय नही लिया गया है।  

अविश्वास प्रस्ताव में शामिल होगा 24 वोटर, पलट सकती है बाजी

ओरमांझी प्रमुख के खिलाफ लाया जा रहा अविश्वास प्रस्ताव में कुल 24 वोटर शामिल होगा। प्रमुख के खिलाफ लाया जाने वाला अविश्वास प्रस्ताव में ओरमांझी प्रखंड के सभी पंचायत समिति के सदस्य, लोस सदस्य, राज्यसभा सदस्य, विधायक के साथ साथ दो मनोनीत मुखिया का वोट शामिल होगा। वर्तमान में ओरमांझी में 19 पंचायत समिति के सदस्य है। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव में रांची सांसद संजय सेठ, ओरमांझी निवासी राज्यसभा सदस्य प्रो. आदित्य प्रसाद साहू, खिजरी विधायक राजेश कच्छप व दो मनोनीत मुखिया भी वोट कर सकेगा। इस तरह से कुल 24 वोटर शामिल होगा। प्रमुख के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है इसलिए प्रमुख अपना वोट नही डाल पाएगा।  

 एक पखवाड़ा से डैमेज कंट्रोल में लगी है अनुपमा देवी 

प्रखंड प्रमुख के खिलाफ आनेवाले प्रस्ताव के पारित होने संभावना को लेकर शंका जाहिर की जा रही है। वोटर के बढ़ने के कारण बाजी पलट सकती है। सूत्रों ने बताया कि विरोधी पक्ष भी लगातार एक दूसरे के साथ संपर्क में है। हर हाल में वे अनुपमा देवी को प्रमुख पद से हटाना चाहते है। इधर प्रमुख अनुपमा देवी भी लगातार पिछले एक पखवाड़े से डैमेज कंट्रोल में लगी है। विरोधी पंसस को मनाने का प्रयास किया जा रहा है। मार्च के पहले पखवाड़ा तक अविश्वास प्रस्ताव नही लाया गया तो जून तक मामला टल सकता है। मार्च के पहले पखवाड़ा में आदर्श चुनाव संहिता लागू हो सकती है। मामला जितना ज्यादा लंबा खिंचेगा अनुपमा देवी को फायदा मिलेगा। कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा व आजसू एक साथ हो सकता है। भाजपा का 6 व आजसू पार्टी का 6 समर्थक पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीतकर आया है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم