silli(ranchi) मुरी हिंडालको मैदान में हिंडालको प्रबंधन की ओर से हिंडालको कंपनी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में हिंडालको मैदान में मुरी पुलिस एलेवन एवं मीडिया एलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया एलेवन को 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरे मुरी पुलिस ने निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 190 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वही जवाबी पारी खेलने उतरे मीडिया एलेवन के टीम केवल 65 ही बना पाई। एचआर हेड अरुण कुमार रॉय ने सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। हिंडाल्को प्रबंधन की ओर से सभी खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुरी ओपी प्रभारी विपुल कुमार, सिल्ली थाना प्रभारी लालजी, तारकेश्वर महतो, आशीष रंजन, अजय कुमार, मुन्ना प्रसाद, अनिल कुमार,भरत सिंह, विष्णु चरण गिरी, कमलेश महतो, जनक महतो, अनूप महतो, कमलेश दुबे, रमाकांत विश्वकर्मा, विजय नंदन प्रसाद, दिनेश बनर्जी, परवींदर पांडे, गुड्डू कुमार, विनोद बनर्जी, संदीप पाठक समेत मीडिया कर्मी एवं हिंडालको कर्मी उपस्थित थे।
मैत्री क्रिकेट: मुरी पुलिस एलेवन ने मिडिया इलेवन को रौंदा
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.