GA4-314340326 महाभोग प्रसाद वितरण के साथ मां सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन

महाभोग प्रसाद वितरण के साथ मां सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन

 silli(ranchi)  सिल्ली बजार स्थित न्यू स्टुडेंट क्लब  के सरस्वती पूजा पंडाल में शुक्रवार को महाभोग हलवा का वितरण किया गया। इस मौके पर विधायक सुदेश कुमार महतो पहुचे तथा प्रसाद ग्रहण किया।इसके बाद पुजारी विनय चक्रवर्ती द्वारा पुजा  एवं आरती के पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धा और भक्ति के साथ कर दिया गया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाभोग ग्रहण करने के बाद संध्या बेला में मां सरस्वती को अंतिम विदाई दी। ज्ञात हो कि सिल्ली मुरी समेत आसपास विभिन्न गांवों में मां सरस्वती  की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने बीते 14 फरवरी को विधिवत पूजा अर्चना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बंटी गुप्ता, किशन आश, तनोज लाहा, ज्योति साव, विष्णु साव, अनिल साव, पुनम केशरी, राजा चौधरी, राकेश चौधरी समेत स्थानीय युवाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم