angara(ranchi) सालहन मंदिर टोला के करीब दो सौ उपभोक्ता पिछले एक सप्ताह से अंधेरे में है। गांव का एक सौ केवीए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पहले खराब हो गया। अचानक से ट्रांसफार्मर में आग लगी और वह खराब हो गया। परीक्षा का समय होने के कारण विद्यार्थियों से अन्य उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। इसकी विभागीय जानकारी भी दी गई लेकिन समस्या बनी हुई है। उपभोक्ता राकेश कुमार महतो ने बताया कि पांच दिन पूर्व खराब ट्रांसफार्मर को अपने स्तर से उपभोक्ताओं ने रिपेयर कराने का प्रयास किया। लेकिन असफल रहे। ट्रांसफार्मर भी पांच साल पुराना हो गया है। उपभोक्ता दिवाकर चौधरी, दिनेश चौधरी, बेनीलाल महतो आदि ने अविलंग खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की है।
एक सप्ताह से अंधेरे में है सालहन के बिजली उपभोक्ता
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.