silli(ranchi) सिल्ली पॉलिटेक्निक सभागार में सोमवार को अमृत काल विमर्श विकसित भारत@ 2047 सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य अतिथि हिंडालको इंडस्ट्री मुरी के पावर प्लांट पलानर अजय उपाध्याय, टेक्नो इंडिया ग्रुप के निदेशक डॉ सुदिप्तो चक्रवर्ती, सिल्ली पॉलिटेक्निक के निदेशक डॉ विष्णु ब्रोतो चोट्टोपाध्याय एवं प्रचार्य समीर शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच का संचालन सुमित कुमार, राजेश गुड़िया एवं रित्विका सिंह देव ने किया। सेमिनार को संबोधित करते हुए अजय उपाध्याय ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जब भारत आजादी के 100 साल पूरे करे, तो उस वक्त उसके पास ठोस बुनियादी ढांचा हो। इसके लिए सरकार अभी से नीतियां बनाने पर फोकस कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि हमारी ये वर्तमान पीढ़ी अमृतकाल की बेला से गुजर रही है। उन्होंने बताया कि ग्लोबल माक्रो ईकोनॉमिक स्केल वर्तमान में भारत के पक्ष में है। उन्होंने दावा किया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारतीय बाज़ार में कई अवसरों को दरवाज़ा खोला है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों एवं युव पीढ़ियों को जीवन के एक सीखने का अनुभव मानकर कभी भी विफलताओं से घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने के एंटरप्रेन्योर के सफलता की कहानी सुनाकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया एवं स्टार्टअप स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ सुदीप्तो चक्रवर्ती ने कहा कि इस कार्यक्रम के पीछे भारत सरकार उद्देश्य है कि भारत अगले 25 वर्षों में एक विकसित राष्ट्र बनकर उभरे। आगे आने वाले समय में आर्थिक एजेंडे के तहत युवा वर्ग को पर्याप्त मौके उपलब्ध कराए जाएंगे। विकास और रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और वृहद आर्थिक स्थिरत को मजबूत किया जाएगा। डॉ विष्णु ब्रोतो चट्टोपाध्याय अपनी अभिव्यक्ति में कहा कि भारत अगले 25 साल में विकसित राष्ट्र बन जाएगा। उनका कहना है कि भारत का लक्ष्य अपनी विकास यात्रा में विकास के साथ-साथ देश को आगे बढ़ाने में पर्यावरण को भी साथ लेकर चलने का है। सरकार चाहती है कि अगले 25 साल में भारत के विकास मॉडल में कोई भी क्षेत्र पीछे नहीं रह जाएं। वहीं प्रिंसिपल समीर शर्मा ने कहा कि सरकार का मानना है कि भारत को 2047 तक दुनिया का सुपरपावर बनाने में युवा शक्ति का ही सबसे महत्वपूर्ण योगदान होगा। इसके लिए आने वाले समय में भी बड़े पैमाने पर रोजगान सृजन करने में मददगार और बिजनेस के मौके बनाने वाली आर्थिक नीतियां अपनाई जाएंगी।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का अतिथियों द्वारा विस्तार से उत्तर दिया गया। पॉलिटेक्निक के शिक्षक अनाविक कोले ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर पॉलिटेक्निक के शिक्षक उत्पल कुमार पाल, राम नारायण, अरिंदम सरकार, सुदीप नंदी, दीपक कुमार महतो, अंकित कुमार समेत कॉलेज के सभी शिक्षकों छात्राएं उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.