प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा के मौके पर सती घाट में मेला का आयोजन किया जाता है। मेला का मुख्य आर्कषण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता व टुसू प्रदर्शनी रही। विभिन्न वर्गो के खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कृत किया गया। रंगारंग नागपुरी कार्यक्रम में अजय देवघरिया, इग्नेश, कयुम अब्बास ने अपनी प्रस्तुती दी। मेला की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष राजनाथ मुंडा व संचालन राजेन्द्र मुण्डा ने की। प्रो. आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि, टुसू मेला झारखंड की सांस्कृतिक पहचान है। एक माह तक विभिन्न इलाकों में टुसू मेला के आयोजन से समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि मेला शुरू से ही भारतीय परंपरा का परिचायक रहा है। टुसू मेला इस समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ा रही है।
आयोजन में इनका रहा योगदान
डॉ रिझू नायक, वीरेन्द्र सिंह भोगता, मनोज कुमार चौधरी, सचिव बाबूलाल महतो, कोषाध्यक्ष रामकुमार नायक, तनीजर मुण्डा, विष्णु मुण्डा, जीतवाहन महतो, लालमोहन करमाली, वीरसिंह नायक, विकास अहीर, सुरेश महतो, सरोज महतो, जितेंद्र महतो, मनोरंजन महतो, श्रीनाथ मुण्डा, मदन साहू ।
चन्द्राटोली की सरिता देवी ने जीता टुसू पुरस्कार
टुसू प्रदर्शनी का विजेता सरिता देवी चंद्रा टोली, द्वितीय पुरस्कार साजो देवी सिमलिया, तृतीय पुरस्कार पाणेश्वर देवी धनबसार को दिया गया। फुटबॉल का चैंपियन खटंगा, उपविजेता माराडोना क्लब पंचोली रहा। दोनो टीमों को एक एक खस्सी पुरस्कार स्वरूप दिया गया। प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट खटंगा के सूरज करमाली को दिया गया। 100 मीटर फर्राटा दौड़ का विजेता शोएब अंसारी व बालिका वर्ग में रीमा कुमारी बनी। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग का विजेता लंबोदर महतो, बालिका वर्ग में अंजली कुमारी बनी।


إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.