angara(ranchi) आबुआ आवास योजना के लाभुकों सहित गरीबों के कल्याणार्थ संचालित अन्य योजनाओं के लाभुकों को सस्ते दर पर बालू उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह जिप सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा ने बुधवार को अनगड़ा सीओ राजू कमल को ज्ञापन सौंपा। कहा है कि बालू की कमी से सरकार की महत्वाकांक्षी आबुआ आवास योजनाओं सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में परेशानी हो रही है। बालू उपलब्ध कराए जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की आवश्यकता है। कहा कि योजना के अधिकांश लाभार्थी काफी गरीब परिवारों से है और वे कालाबाजार से बालू खरीद पाने में अक्षम है। सरकार लाभुकों को सस्ते दर बालू उपलब्ध कराये। मौके पर आजसू नेता सज्जाद आलम, जयशंकर पाहन आदि मौजूद थे।
आजसू ने सस्ते दर पर बालू उपलब्ध कराने के लिए सौंपा ज्ञापन
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.