![]() |
डूब रहे छात्रों को पानी से बाहर निकालते पर्यटन मित्र। |
क्या है घटना. पटना बिहटा के सदिशोपुर स्थित श्री कोचिंग सेंटर के छात्रों का एक दल दोपहर दो बजे आलोक बस जेएच12एफ 2121 से कोचिंग संचालक नीरज कुमार के नेतृत्व में 43 सदस्यीय दल हुण्डरू फाल घूमने पहुंचा। इसमें 38 छात्र व पांच शिक्षक शामिल थे। पानी के पास भंडार दह के पास पहुंचते ही आदित्य व सानो नहाने के लिए पानी में उतरे। पैर फिसलने से दोनों छात्र डूबने लगे। अन्य छात्र डूब रहे छात्रों को बचाने के लिए जोर जोर से चिल्लाने लगे। बगल में ही गश्त लगा रहे पर्यटकमित्र रंजन बेदिया, महेश्वर बेदिया, बुधराम बेदिया व फोटोग्राफर सोनू बेदिया, दुकानदार जीतू बेदिया, बुधवा बेदिया ने पानी में छलांग लगा दी। डूब रहे दोनों छात्रों को पानी से खींचकर बाहर निकाला।
वीडियो देखें....
Two students of Bihta Patna's coaching center narrowly escaped drowning in Hundru fall
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.