![]() |
कुएं में गिरा हुआ जंगली भालू। |
Torpa (khunti): खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड अंतर्गत झटनीटोली गांव में स्थित एक अर्धनिर्मित कुएं में रविवार देर रात को एक जंगली भालू गिर गया। कुएं में पानी नहीं होने कारण भालू डूबने से तो बच गया, पर उसे चोटें आई हैं। सोमवार की सुबह किसी की नजर कुएं में पड़ी तो अंदर गिरे जंगली भालू को देखकर उसने गांव में इसकी सूचना दी। इसके बाद भालू को देखने के लिए वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की रेस्क्यू टीम भी भालू को सुरक्षित कुएं से निकालने के लिए पहुंच गई है। खबर लिखे जाने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हुआ था।
Wild bear fell into a well in Torpa's Jhatnitoli, rescue continues Khunti Jharkhand
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.