![]() |
मंदिर में एक साथ पूजा करने जा रहे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के मजदूर। |
![]() |
पूजा करने के लिए एक जगह जुटे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के मजदूर। |
नौकरी जाने के डर से मुंह नहीं खोल रहे मजदूर
एक मजदूर ने नाम और पहचान गुप्त रखने के आग्रह के साथ बताया कि मजदूरों के हित में बनने वाले तीन साल का एग्रीमेंट छह साल बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ है। इस कारण यूनियन की शक्ति क्षीण हो गई है। आलम यह है कि आज कार्यालय से घर आने के बाद मजदूर संशय में रहते हैं कि वे कल फिर ड्यूटी पर जाएंगे या नहीं। जाॅब सिक्युरिटी की गारंटी नहीं है। बगैर इलेक्शन के थोपा हुआ यूनियन चल रहा है। मजदूरों का एग्रीमेंट बुक बंद कर दिया गया है।
रजरप्पा के बाद नया बाजार शिव मंदिर की पूजा
सूत्रों की मानें तो यह यूनियन झारखंड के एक बड़े राजनेता के संरक्षण में चलती है। नतीजा यह है कि थोपी हुई यूनियन के कारण पूर्व से जितनी सुविधाएं मजदूरों को मिल रही थीं, वो नहीं मिल रही हैं। मजदूरों ने अपने और अपने परिवार के भविष्य को लेकर रविवार को स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर कंपनी के समीप स्थित नया बाजार शिव मंदिर में जल चढ़ाया, इसके पूर्व रजरप्पा मंदिर में भी जल चढ़ाया था। दूसरी ओर बताया जाता है कि कंपनी सीएसआर के माध्यम से आसपास के गांव में शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य देखभाल और स्थाई आजीविका जैसे कार्यक्रमों के लिए जो अगवाई करना है, वो भी नही कर रही है।
Why the workers of this factory of Aditya Birla Group are going to temple, you will be surprised to know the reason Silli Ranchi Jharkhand
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.