 |
आग के अंगारे पर चलते भोक्तागण |
angara(ranchi) नवागढ़ में शुक्रवार की सुबह में आग के अंगारे पर चलकर फूलखूंदी व झूलन के साथ ही 13 अप्रैल से चल रही पांच दिवसीय शिव मण्डा पूजा का समापन हो गया। करीब पचास भोक्ता पूजा में शामिल हुए। गुरूवार को रातभर बंगाल पुरुलिया के आये दो छउ नृत्य टीमों के बीच मुकाबला हुआ। रात्रि जागरण के मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप व विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाईक थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फाल्गुनी शाही ने की।
विधायक राजेश कच्छप ने कहा मंडा पूजा झारखंड की प्राचीन पूजा पद्धति
 |
मंडा पूजा में अपने विचार रखते विधायक राजेश कच्छप |
विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि शिव मंडा पूजा झारखंड कर प्राचीन पूजा पद्धति है। शिव भक्ति का साक्षात दर्शन यहां होता है। इस मौके पर आयोजन समिति के द्वारा मंदिर निर्माण में योगदान देनेवाले नरेंद्र कुमार, कुणाल कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय उपाध्याय, दिलीप कुमार मिर्धा, कमलेश करमाली, विजेंद्र उपाध्याय, भारत पांडे, रोबट गोसाई, मनोज करमाली, गौतम करमाली, कमल मिर्धा, ओम संगवार, रुसवा मिर्धा सहित अन्य का उल्लेखनीय योगदान रहा।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.