 |
चयनित सभी छात्र |
angara(ranchi) उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के बीएससी ऑनर्स (एग्रीकल्चर) व बीबीए के अंतिम वर्ष के पांच छात्रों का मंगलवार को आईसीआईसीआई लेम्बार्ड में एसोसिएट डेवलपमेंट मैनेजर के पर पर चयन किया गया। जिनका चयन हुआ है उपमें
अनमोल मित्तल, सलोनी रंजन, सरोज कुमार, शानू कुमार व प्रगति शामिल है। इन्हें तीन लाख रूपये के सालाना पैकेज पर नियुक्त किया गया।
कुलपति प्रो. मधुलिका कौशिक ने कहा कि उषा मार्टिन विवि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ साथ उसके प्लेसमेंट को लेकर भी गंभीर है। हमारा उददेश्य छात्रों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास है। हाल के समय में अनेक कंपनियों ने प्लेसमेंट को लेकर अध्ययनरत छात्रों में अपनी रूचि दिखाई है। इनके चयन पर कुलसचिव डा. अनिल कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डा. विनय कुमार सिंह ने बधाई दी है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.