Angara (Ranchi): सिकिदिरी थाना क्षेत्र के बदरी गांव में एक ऑटो असंतुलित होकर पलट गई। ऑटो पलटने से इसमे सवार दो महिला और एक पुरुष गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना गुरुवार की शाम करीब पांच बजे की है। घटना के समय तेज बारिश हो रही थी। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो खभावन बजार से पैसेंजर को लेकर ओबर गांव जा रही थी। इसी दौरान बदरी क्लब घर के समीप ऑटो असंतुलित होकर पलट गई । घायलों में सुशीला देवी,पुशनी देवी व बहादुर लोहरा शामिल है। सभी घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए रिम्स भेजा गया। बताया जाता है की चालक नशे में था।
Auto accident in Badri village of Sikidiri, three injured

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.