GA4-314340326 मालसिरिंग पिठौरिया में हुआ टुसू मेला का भव्य आयोजन

मालसिरिंग पिठौरिया में हुआ टुसू मेला का भव्य आयोजन

फोटो: पिठौरिया मालसिरिंग में टुसू मेला का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि हकीम अंसारी और स्वामी देवेंद्र प्रकाश। कांके,(रांची)। कांके प्रखंड क्षेत्र के पिठौरिया मालसिरिंग गांव में बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर टुसू मेला का भव्य आयोजन किया गया। टुसू मेला आयोजन समिति के द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य सह आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष हकीम अंसारी और भाजपा के वरीय नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश के द्वारा किया गया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि हकीम अंसारी ने कहा कि 1981 से इस मेला का आयोजन हो रहा है। आज यह काफी वृहत रूप ले चुका है। कहा कि यह मेला क्षेत्र के लोगों के लिए आपसी सौहार्द और मेलजोल को बढ़ाने का अवसर भी है। लोग मिलजुलकर उसका आनंद उठाते हैं। बताया कि इस मेले में विवाह योग्य युवक युवतियों का चयन भी किया जाता है। वहीं स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी समृद्ध झारखंडी संस्कृति का प्रदर्शन और पहचान करवाते हैं। हमारी सांस्कृतिक विरासत को कांके पिठौरिया क्षेत्र के लोग आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। मेला को सफल बनाने में अध्यक्ष अजित कश्यप, सचिव देवी चरण,उदय कुमार आदि का अहम योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने