GA4-314340326 पत्नी की हत्या के आरोपित को अनगड़ा थाना की पुलिस ने भेजा जेल

पत्नी की हत्या के आरोपित को अनगड़ा थाना की पुलिस ने भेजा जेल

आरोपित पति दिनेश्वर
angara(ranchi)  अनगड़ा थाना क्षेत्र के चर्चित ममता देवी हत्याकांड के आरोपित मृतका के पति दिनेश्वर करमाली उर्फ लालू(50) को अनगड़ा थाना की पुलिस ने शनिवार को गिरफतार कर जेल भेज दिया। घटना के बाद से घायल दिनेश्वर का इलाज रिम्स में चल रहा था। ज्ञात हो कि 1 दिसंबर को दिनेश्वर ने प्रेम-प्रसंग के शक में अपनी पत्नी ममता देवी(27) की बैठी से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के समय उसने भी गला रेत लिया था जिससे भगीना सुदामा को फंसाया जा सके। इसके बाद से दिनेश्वर का इलाज रिम्स में चल रहा था। अनगड़ा थाना प्रभारी गौतम कुमार रजवार ने बताया कि दिनेश्वर को शक था कि पत्नी का प्रेम-प्रसंग भगीना सुदामा के साथ चल रहा है। इसी को लेकर उसने पत्नी की हत्या कर खुद को घायल कर लिया ताकि सुदामा को फंसाया जा सके। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने