angara(ranchi) जेडी नेशनल बीएड कालेज के तत्वाधान में बुधवार को रोड सेफ्टी महीना को लेकर जागरूकता रैली निकाला गया। कालेज परिसर से अनगड़ा चौक पर रैली निकाला गया। अनगड़ा चौक में नुक्कड़ नाटक कर राहगीरों, वाहन व बाइक चालकों से रोड में चलने के दौरान बरतने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दिया। वाहन व बाइक चालकों से सुरक्षित ड्राइविंग के तरीकों के बारे में बताया गया। इसका नेतृत्व एनएसएस प्रोग्राम पदाधिकारी चुमकी राय कर रही थी। चुमकी राय ने बताया कि सुरक्षित ड्राइविंग करके ही सड़क दुर्घटना में कमी लाया जा सकता है। प्रतिवर्ष लाखों व्यक्ति की मौत का जिम्मेवार असुरक्षित ड्राइविंग है। सर्तकता से वाहन चलाये परिवार को सुरक्षित रखे। राहगीरों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आहवान किया गया। रैली में सत्र 2024-26 और 2025-27 प्रशिक्षु शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.