GA4-314340326 डेगाडेगी टुसू मेला में शामिल हुए विधायक राजेश कच्छप

डेगाडेगी टुसू मेला में शामिल हुए विधायक राजेश कच्छप

Angara(ranchi) सोसो डेगा डेगी बूढ़ा महादेव में भी टुसू मेला सह नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का बुधवार को आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप, विशिष्ट अतिथियों में पंसस फाल्गुनी शाही, आजसू नेता रामधन बेदिया, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव, श्रवण कुमार मुंडा, नवागढ़ मुखिया भुवनेश्वर बेदिया, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शिवदास गोस्वामी, फारुख खान थ्रे। टुसू प्रदर्शनी का प्रथम पुरस्कार सरस्वती महिला समिति सोसो को पांच हजार नकद व द्वितीय पुरस्कार गंवादेवती महिला समिति तीन हजार रूपया नकद पुरस्कार दिया गया। मेला को सफल बनाने में अध्यक्ष अजय सिंह, कोषाध्यक्ष रामकृष्ण महतो, सचिव रोहित शाही मुंडा, अरुण बड़ाइक, जयपाल महतो, धनराज शाही, प्रदीप महतो, आकाश बड़ाइक, हलधर शाही, अरविंद महतो, मनोज महतो, जगन्नाथ शाही आदि का योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم