GA4-314340326 लोटा बुरु मेले में शामिल हुए विधायक अमित महतो, पतराहातु गोलीकांड पर डीएसपी को दिए कड़े निर्देश

लोटा बुरु मेले में शामिल हुए विधायक अमित महतो, पतराहातु गोलीकांड पर डीएसपी को दिए कड़े निर्देश

 

मेले में चौड़ल के साथ नृत्य करतीं युतियां।

अनूप महतो/सिल्ली (रांची): राष्ट्रीय युवा दिवस और मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लोटा बांधडीह में 'लोटा बुरु मेला' का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले में स्थानीय विधायक अमित महतो ने शिरकत की और उपस्थित जनसमूह को नए साल की शुभकामनाएं दीं।

अपराधी कोई भी हो, बचना नहीं चाहिए'

मेले के दौरान विधायक अमित महतो क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर नजर आए। उन्होंने पतराहातु गोली कांड के संबंध में डीएसपी अनुज उराव से टेलीफोन पर वार्ता की। विधायक ने स्पष्ट लहजे में कहा कि क्षेत्र में अपराध को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि 'अपराधी कोई भी हो, वह कानून की गिरफ्त से बचना नहीं चाहिए। जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है।'

 पांता नाच और खेलकूद रहा मुख्य आकर्षण 

बुरु मेला समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का संगम देखने को मिला। मेले में महिलाओं द्वारा प्रस्तुत 'पांता नाच' विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।

 युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। विधायक और समिति के सदस्यों ने विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। टुसू प्रतियोगिता में बांधडीह को प्रथम पुरस्कार दिया गया।

मेले में बच्चों के साथ विधायक अमित महतो।

               सफल आयोजन में इनका रहा योगदान

मेले के सफल आयोजन में लोटा बुरु मेला समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीणों की अहम भूमिका रही। इनमें मुख्य रूप से अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, सचिव शंकर महतो, कोषाध्यक्ष मुकेश महतो के साथ ही लोटा बांधडीह, टुंगरीटांड और बनधार के ग्रामीणों ने भी आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।

मेले का एक दृश्य 



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने