![]() |
| चितरपुर से बरामद दोनों बच्चे अंश और अंशिका। |
दो जनवरी को लापता हुए थे बच्चे
लगभग दो जनवरी की शाम को धुर्वा मल्हारकोचा से अचानक लापता हुए इन बच्चों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई थीं। बच्चों के गायब होने से इलाके में काफी दहशत और परिजनों में भारी चिंता का माहौल था। एसएसपी राकेश रंजन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया था, जो लगातार तकनीकी साक्ष्यों और मानवीय इनपुट के आधार पर छापेमारी कर रही थी।
सूचना की पुष्टि के बाद रामगढ़ के चितरपुर में दी दबिश
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बच्चों को रामगढ़ जिले के चितरपुर इलाके में छिपाकर रखा गया है। सूचना की पुष्टि होते ही रांची पुलिस की टीम ने संबंधित ठिकाने पर दबिश दी। ऑपरेशन के दौरान:
* अंश और अंशिका को सुरक्षित बचा लिया गया।
* मौके से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ जारी है।
एसएसपी का नेतृत्व और टीम की तत्परता
एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता थी। पुलिस की टीम ने पिछले 13 दिनों से दिन-रात एक कर रखा था। गिरफ्तार आरोपियों से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि अपहरण के पीछे का उद्देश्य क्या था और क्या इस गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : विहिप का दावा- बच्चों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खोजा
बच्चों की मेडिकल जांच कराएगी पुलिस
पुलिस अब दोनों बच्चों का मेडिकल चेकअप कराने के बाद उन्हें आधिकारिक प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंपने की तैयारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास और उनके नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.