GA4-314340326 अनगड़ा में युवा दिवस पर कही श्रद्धांजलि तो कही हुआ कंबल का वितरण

अनगड़ा में युवा दिवस पर कही श्रद्धांजलि तो कही हुआ कंबल का वितरण

angara(ranchi)  विश्व युवा दिवस पर अनगड़ा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाया गया। अनेक जगहों पर प्रतिमा तो अनेक जगहों पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। नवागढ़ चौक व जसपुरिया बीएड कालेज बीसा में भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार व रणधीर चौधरी, सीताडीह में समाजसेवी बुधराम बेदिया ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। कुच्चू पंचायत के बदरी गांव में समाजसेवी मनीष कुमार व ग्रामप्रधान बालेश्वर बेदिया ने 121 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। सीआईपी(कैंब्रिज इंस्टीच्यूट आफ पोलटेकनिक) में रन फोर स्वदेशी का आयोजन हुआ। विजेताओं को प्राचार्य डा. एनके यादव ने सम्मानित किया। जोन्हा स्थित डब्लूओडब्लू हब में कार्डिनेटर राजेश महतो व मुखिया कृष्णा मुंडा ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। आरटीसी स्कूल अनगड़ा में प्रिंसिपल नरेन्द्र नाथ महतो ने श्रद्धांजलि दी। जनकल्याण समर्पण संस्थान सिकिदिरी में अध्यक्ष सुजीत कुमार ने श्रद्धांजलि दी। जेडी नेशनल बीएड कालेज अनगड़ा में रन फोर स्वदेशी का नेतृत्व हीरालाल यादव ने किया। सीताडीह में समाजसेवी बुधराम बेदिया ने श्रद्धांजलि दी। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने