![]() |
| रिम्स में इलाजरत हराधन महतो। |
7 जनवरी को अपराधियों ने मारी थी गोली
![]() |
| हराधन महतो (फाइल फोटो) |
प्रेम प्रसंग में पत्नी ने सुपारी देकर मरवाई थी गोली
पुलिस ने जब इस मामले की तहकीकात शुरू की, तो परतें खुलती चली गईं। शुरुआती जांच में जिसे आपसी रंजिश माना जा रहा था, वह मामला अवैध प्रेम प्रसंग का निकला। पुलिस के अनुसार, हत्या की पूरी साजिश किसी बाहरी दुश्मन ने नहीं, बल्कि घर के भीतर ही रची गई थी।
पत्नी समेत 6 आरोपी सलाखों के पीछे
इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि साजिश में मुख्य भूमिका हराधन की पत्नी, गंगा देवी की पाई गई है। पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के कारण पत्नी ने ही शूटर्स को सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवाई। पत्नी गंगा देवी के साथ-साथ वारदात में शामिल शूटरों और षड्यंत्रकारियों को भी पुलिस ने दबोच लिया है। हराधन की मौत की खबर मिलते ही सिल्ली और पतराहातू क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों में अपराधियों के प्रति भारी आक्रोश है।


एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.