GA4-314340326 जमुआ में जमीन विवाद में हुई फायरिंग का खुलासा, हथियार के साथ सात अपराधी गिरफ्तार

जमुआ में जमीन विवाद में हुई फायरिंग का खुलासा, हथियार के साथ सात अपराधी गिरफ्तार

 

गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
गिरिडीह: जमुआ थाना क्षेत्र के भूपतडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने सफल खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन देसी पिस्टल, 23 जिंदा कारतूस, चार मैगजीन, एक सेंट्रो कार और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

एसपी ने दी प्रेस वार्ता में जानकारी

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. विमल कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में रामू साव, विजय साव, संजय मंडल, पंकज कुमार यादव, अमित कुमार वर्मा, नारायण मंडल और राज कुमार मंडल शामिल हैं।

घटना की पृष्ठभूमि बताते हुए उन्होंने कहा कि भूपतडीह निवासी संतोष कुमार विश्वकर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 5-6 अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला और फायरिंग की। इस दौरान एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब मुख्य आरोपी रामू साव की कमर में रखी पिस्टल गलती से चल गई, जिससे वह खुद घायल हो गया। उसे इलाज के लिए धनबाद स्थित SNMMCH भेजा गया है।

एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई 

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सोमवार रात गुप्त सूचना के आधार पर जरूवाडीह जंगल में छापेमारी की। जहाँ एक सेंट्रो कार में सवार पांच अपराधियों को दबोचा गया। तलाशी में उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए। बाद में हथियार सप्लाई करने वाले राज कुमार मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में जमुआ थाना में कांड संख्या-03/2026 दर्ज की गई है। अभियुक्तों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला चलाया जा रहा है। छापेमारी दल में जमुआ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास, थाना प्रभारी विभूति देव सहित पचम्बा, भरकट्टा और नवडीहा ओपी के प्रभारी व जवान शामिल थे।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم