फोटो: कांके में प्रभारी निदेशक को हटाने की मांग को लेकर पुतला दहन करते कांग्रेस नेता।
कांके,(रांची)। रांची तंत्रिका मनोचिकित्सा एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (रिनपास) की प्रभारी निदेशक डॉ जयति सिमलाई पर मुकदमा चलाने के न्यायालय के निर्णय के उपरांत कांके चौक पर उनको तत्काल पद से हटाने की मांग को लेकर पुतला दहन किया गया। जिला कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष मो. मुस्ताक के नेतृत्व में पुतला दहन किया। मोहम्मद मुस्ताक ने कहा कि डॉ जयति सिमलाई की लापरवाही से संस्थान में इलाजरत एक महिला मरीज की मौत हुई थी। पहले लिखित तौर पर स्वीकार करने के बाद वे अपने बयान से मुकर गईं थीं। उसकी मौत को पेड़ से गिरने के कारण बताया था। ऐसी झूठी और गैर जिम्मेवार अधिकारी को निदेशक जैसे जिम्मेवार पद पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैठाया जाना पूरी तरह गलत है। बताया कि रिनपास प्रबंध कारणी समिति के अध्यक्ष केके खंडेलवाल ने अपनी लिखित टिप्पणी में डॉ जयति सिमलाई को निदेशक के पद पर नहीं बैठाने की बात कही थी। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी एवं विभागीय सचिव डॉ जयति सिमलाई को प्रभारी निदेशक के पद से अविलंब हटाएं। कहा कि उनके पद पर बने रहने से वे पुनः इस केस को प्रभावित करने का प्रयास करेंगी। कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संजर खान एवं जिला के वरीय नेता जमील अख्तर ने उनके कार्यकाल में निजी सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मियों, आउटसोर्सिंग में नियुक्त नर्सिंग कर्मचारियों आदि को कम वेतन देने तथा मोटी राशि लेकर बहाल करने का खुला खेल चलने की बात उठाई थी। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कहा कि वे निदेशक पद की न्यूनतम अहर्ता भी पूर्ण नहीं करती हैं। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान भी इसका संज्ञान लेकर कारवाई करें। ऐसा नहीं होने पर कार्यकर्ता आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे। आरोप लगाया कि जेम से खरीददारी ने बाजार दर से कहीं अधिक ऊंची कीमत पर सामनों की खरीद की गई है। गैरजरूरी सामान खरीदे गए हैं। इनका हिसाब भी नहीं मिल रहा है। वहीं जेम टेंडर को संस्थान की बजाय अधिकारियों के घर से अपलोड किया गया है, जो कि सरकारी नियमों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन है। उन्होंने सरकार से डॉक्टर जयति सिमलाई के कार्यकाल में हुई खरीद एवं जेम टेंडर प्रक्रिया की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो से कराने की मांग की। पुतला दहन में जिला उपाध्यक्ष मो. मुस्ताक आलम, अजहर अंसारी, दशरथ नायक, सूरज लिंडा, तबरेज आलम, मनोज तिवारी, संजय लकड़ा, अरुण सिंह, अफसर खान, एजाज खान, परवेज खान, खुर्शीद खान, कृष्णा नायक, दीपक प्रसाद साहू, सोहेल सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।
रिनपास के प्रभारी निदेशक को हटाने की मांग को लेकर कांके में किया पुतला दहन
Kanke
0
Tags
Kanke News

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.