 |
| उदघाटन करते नाबार्ड उपमहाप्रबंधक |
angara(ranchi) मोबाइल एग्रीकल्चर स्कूल एंड सर्विस (मास) में शुक्रवार से 45 दिवसीय ‘कृषि प्रबंधन एवं व्यवसाय’ पाठयक्रम का शुभारंभ हुआ। इस पाठयक्रम को मैनेज भारत सरकार के नोडल संस्थान(एनटीआई) ने मान्यता दी है। उदघाटन नाबार्ड के उपमहाप्रबंधक गौरव कुमार व मास के सचिव विजय भरत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संचालन मदन कुमार ने किया। इस पाठयक्रम में कृषि स्नातक स्तर के युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये प्रशिक्षु आगे चलकर अपना खुद का व्यवसाय स्थापित, स्टार्टअप के माध्यम से अपना काम करेंगे। गौरव कुमार ने बताया कि किसान भाई कृषि को व्यवसाय से जोड़कर स्वालंबी बने। यह लाभप्रद है। मास संस्थान कृषि को एक व्यवसाय के रूप में बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस पाठयक्रम में 26 से ज्यादा एग्री बिजनेस मॉडल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 25 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मैनेज के सिमरन साबा ने आनलाइन संबोधित किया। इस अवसर पर मदन, संदीप कुमार, पवन कुमार, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.