GA4-314340326 शिक्षा शिखर सम्मान में बंगाल, बिहार व झारखंड के 100 शैक्षणिक प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

शिक्षा शिखर सम्मान में बंगाल, बिहार व झारखंड के 100 शैक्षणिक प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

angara(ranchi)  उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में रविवार को ‘अभिनंदन 2026’ शिक्षा शिखर सम्मान समारोह हुआ। इसका उद्देश्य झारखंड, बिहार और बंगाल के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शैक्षणिक प्रतिनिधियों के साथ मिलकर श्रेष्ठ शैक्षणिक माहौल को बनाना है। 100 से अधिक स्कूल प्रतिनिधियों को विवि की ओर सम्मानित किया गया। इसका उदघाटन विवि के कुलपति प्रो. मधुलिका कौशिक के साथ साथ संयुक्त रूप से प्रति-कुलपति प्रो. मिलिंद, कुलसचिव डॉ. एसपी वर्मा, ने किया। बंगाल, बिहार व बंगाल से आये हुए विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से मेधावी बच्चों को क्वालिटि एजुकेशन के लि एक मंच मिलता। कुलपति प्रो. मधुलिका कौशिक ने कहा कि ‘अभिनंदन 2026’ उन शिक्षकों के प्रति विश्वविद्यालय की कृतज्ञता का प्रतीक है, जिन्होंने युवा पीढ़ी को दिशा देने और क्षेत्रीय शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अतिथियों को विवि परिसर स्थित मीडिया स्टूडियो, मूट कोर्ट, भाषा प्रयोगशाला, स्वास्थ्य विज्ञान प्रयोगशालाएं, इंजीनियरिंग लैब्स एवं आईटी अवसंरचना का अवलोकन कराया गया। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने