![]() |
| शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल विधायक अमित महतो व अन्य। |
किस योजना का किसने किया शिलान्यास
विधायक की गरिमामयी उपस्थिति में स्थानीय बुजुर्ग महिलाओं द्वारा योजनाओं की आधारशिला रखी गई, जो महिला सशक्तिकरण और सम्मान का प्रतीक बना:
* मातकमडीह: सार्वजनिक चबूतरा निर्माण (शिलान्यासकर्ता: श्रीमती रथिया देवी)।
* सिंगारी: एतवा बेदिया के घर तक पीसीसी पथ (शिलान्यासकर्ता: श्रीमती संगीता देवी)।
* सिंगारी: प्राण बेदिया के घर तक पीसीसी पथ (शिलान्यासकर्ता: श्रीमती सुरजी देवी)।
* टाटी: पहान टोला में पीसीसी पथ का निर्माण।
* हपादाग: धन सिंह यादव के घर तक पीसीसी पथ (शिलान्यासकर्ता: श्रीमती टुसु देवी)।
वादों पर खरा उतरने का संकल्प दोहराया
अमित महतो ने कहा कि चुनाव के समय मैंने जो वादा किया था, उसे पूरा करने की शुरुआत मातकमडीह से कर दी है। क्षेत्र की जर्जर सड़कों की समस्या से मैं अवगत हूं। इसके लिए विभागीय स्तर पर पत्राचार किया गया है और विधानसभा सत्र में भी प्रमुखता से आवाज उठाई है। आप सभी के आशीर्वाद से सिल्ली के हर अधूरे काम को पूरा किया जाएगा।
जनता ने समस्याओं से कराया अवगत
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक को अपनी मूलभूत समस्याओं (बिजली, पानी, सड़क) से अवगत कराया, जिस पर विधायक ने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर झामुमो नेता रिझु मुंडा, महिपाल महतो, दिनेश प्रजापति, हृदयल मुंडा, संदीप साहू, संजय मुंडा, मधु लोहरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.