GA4-314340326 मोहम्मद अनीस बने मरकजी तंजीम पतरा टोली कांके के सदर

मोहम्मद अनीस बने मरकजी तंजीम पतरा टोली कांके के सदर

फोटो : मरकजी तंजीम पतरा टोली कांके के पदाधिकारीगण। कांके,(रांची)। थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव में मुस्लिम समाज की सामाजिक एवं शैक्षणिक उन्नति के लिए मरकजी तंजीम का गठन कर इसके पदाधिकारियों का चयन किया गया। हाजी मंजूर अली की अध्यक्षता में मस्जिद- ए- इमाम में हुई बैठक में पदाधिकारियों का चयन किया गया। इसमें मोहम्मद अनीस को सदर बनाया गया। वहीं हाजी मोहम्मद शफीक नायब सदर, एडवोकेट मोहम्मद परवेज आलम सेक्रेटरी, मोहम्मद मुख्तार आलम एवं मोहम्मद शाहिद ज्वाइंट सेक्रेटरी तथा मोहम्मद असगर और मुमताज अंसारी खजांची बनाए गए हैं। वहीं महताब आलम, मोहम्मद इम्तियाज अंकल, मोहम्मद जुबेर, मौलाना इम्तियाज आलम कासमी, अब्दुल्ला खान,हाजी इसराफिल, हाजी मोहम्मद असमुद्दीन, आफताब आलम,मोहम्मद नैयर, शमशीर अंसारी और मोहम्मद चांद कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य बनाये गए हैं। इस मरकजी तंजीम के संरक्षक हाजी मोहम्मद मंजूर अली, मोहम्मद हसीब एवं मोफिजुर्रहमान होंगे। इसके संचालन के लिए सदस्यों और पदाधिकारियों ने सहयोग राशि भी इकट्ठा किया है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने